भारत (India Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच शनिवार को रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल संपन्न हुआ। क्रिकेट प्रेमियों को इस दिन कुछ अलग देखने को मिला। बीसीसीआई (BCCI) कमेंटेटर्स और प्रोडक्शन क्रू ने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। हालांकि, कई लोगों को इसका कारण पता चल नहीं सका कि कमेंटेटर्स और क्रू ने काली पट्टी किसको श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी है। बाद में कारण पता चला कि आखिर प्रोडक्शन क्रू और बीसीसीआई कमेंटेटर्स ने काली पट्टी क्यों बांध रखी है।
थिरू (कमलानदीमुथु थिरुवल्लुवन) नाम के व्यक्ति का निधन हो गया, जिन्होंने कैमरामैन के रूप में बीसीसीआई में काफी साल अपनी सेवाएं दी। थिरू के योगदान और काम के प्रति समर्पण ने उन्हें बीसीसीआई टीम का मूल्यवान सदस्य बना दिया था। उनके निधन से जानने वाले काफी निराश हैं।
बीसीसीआई ने थिरू के सम्मान में एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ लिखा, 'बीसीसीआई प्रोडक्शन क्रू ने थिरू की याद में काली पट्टी बांधी है, जिनका कल देहांत हो गया। हम उनके निकट और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और बीसीसीआई उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।'
थिरू को भारत के टॉप स्पोर्ट्स कैमरामैन में से एक माना जात था। वो डब्ल्यूपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में ड्यूटी पर थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत दर्ज की। थिरू अपना काम कर चुके थे, लेकिन फिर अचानक उनका निधन हो गया।
वहीं रांची टेस्ट के दूसरे दिन का हाल बता दें तो इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर ऑलआउट हुई। जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 219 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। ध्रूव जुरेल (30*) और कुलदीप यादव (17*) रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज शोएब बशीर रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।
भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 134 रन पीछे है, जबकि उसके तीन विकेट बचे हैं। भारतीय टीम बेशक मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है, लेकिन रांची टेस्ट में उसकी पकड़ बेहद कमजोर है।