भारतीय टीम को मिलेगा एक और कोच! खराब प्रदर्शन के बाद लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Australia v India - Men
भारतीय टीम को मिल सकता है एक और कोच

Indian Team Could Get One More Coach in Batting : भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा फेरबदल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन से बीसीसीआई खुश नहीं है। खासकर बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे बोर्ड चिंतित है। ऐसे में बल्लेबाजी में एक और कोच टीम इंडिया को मिल सकता है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के बीच यह चर्चा चल रही है कि एक और बैटिंग कोच की नियुक्ति की जाए। खबरों के मुताबिक इसके लिए कुछ नामों पर विचार भी किया जा रहा है। इसमें डोमेस्टिक क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। मुंबई में भारत की हार को लेकर जो रिव्यू मीटिंग हुई थी उसमें सपोर्ट स्टाफ के रोल के बारे में चर्चा की गई थी। माना जा रहा है कि एक अलग तरह के एक्सपर्ट को लाने की चर्चा की जा रही है।

भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद कोचिंग स्टाफ पर उठे सवाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान अच्छा नहीं रहा था। खासकर विराट कोहली तो बार-बार एक ही तरह से आउट हुए थे। वो लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे और आउट हो रहे थे। इसके बावजूद उनकी इस गलती को कोई सुधार नहीं पाया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इसी वजह से एक और बैटिंग कोच लाने के बारे में विचार किया जा रहा है। अगर टीम इंडिया के वर्तमान सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो गौतम गंभीर हेड कोच हैं। मोर्ने मोर्कल गेंदबाजी कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं। जबकि अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे फील्डिंग कोच हैं।

भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ पर पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली बार-बार एक ही तरीके से आउट हुए लेकिन कोई भी कोच उनको सुधार नहीं पाया। भरत अरुण के मुताबिक वर्तमान भारतीय कोचिंग स्टाफ में उतना कॉन्फिडेंस ही नहीं है कि वो विराट कोहली को उनकी गलती के बारे में बता सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications