BCCI Officials Statement on Rohit Sharma Retirement Rumours: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट भी सामने आई कि अगर टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती है, तो रोहित टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई इस तरह की खबरों को बेतुका बताया है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि रोहित के साथ संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। ये सब अफवाहें हैं और हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि हमने ऐसी अफवाहें सुनी हैं। वह कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन उन्हें संन्यास लेना चाहिए या नहीं, यह फैसला उन्हें ही लेना है। हमने रोहित से इस बारे में कुछ नहीं सुना है। हम एक टेस्ट मैच के बीच में हैं और हमारा ध्यान इसे जीतने पर है।
गौरतलब हो कि रोहित पिछले लम्बे समय से अपनी लय हासिल करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा। 2024 में खेली 25 टेस्ट पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 625 रन निकले हैं। रोहित की कप्तानी भी पहले की तरह नजर नहीं आ रही। एक समय पर लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से WTC के फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन अब मामला मुश्किल नजर आ रहा है।
हम किसी को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, 'देखिए, सभी टीमों के लिए बदलाव की योजना है। यह कोई नई बात नहीं है। रोहित और विराट की उम्र कम नहीं हो रही है। हमें अगले टेस्ट चक्र के बारे में सोचना होगा। लेकिन कोई भी रोहित को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। यह बेतुका होगा। उसने अभी-अभी हमें टी20 वर्ल्ड कप जिताया है और हमारे सामने चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है। संन्यास लेने का फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों पर है। इसे कभी भी जबरन नहीं थोपा जाता।'