बीसीसीआई ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए सभी छह स्टेट एसोसिएशन की होस्टिंग फीस बढ़ा दी है। भारतीय बोर्ड ने अब होस्टिंग फीस को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख कर दिया है। इसके अलावा प्लेयर्स की मैच फीस को भी बढ़ा दिया गया है। अब प्लेयर्स की मैच फीस 50,000 से बढ़ाकर 75,000 कर दी गई है।
सभी छह स्टेट एसोसिएशन को बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने पत्र लिखकर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा,
हाल ही में अहमदाबाद में हुए सालाना बैठक में सभी राज्य इकाइयों से होस्टिंग फीस बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई थी। इसको लेकर मैंने बीसीसीआई में सभी अधिकारियों से बातचीत की और मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए होस्टिंग फीस बढ़ा दी गई है। अब 2020-21 सीजन के लिए होस्टिंग फीस 250,000 से 350,000 कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कराची का होने की वजह से मेरे साथ भेदभाव किया गया, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का आरोप
वहीं मैच फीस में बढ़ोत्तरी का भी ऐलान जय शाह ने अपने लेटर में किया। उन्होंने लिखा,
होस्टिंग फीस के अलावा सभी हिस्सा लेने वाली टीमों की मैच फीस भी बढ़ाकर 50,000 से 75,000 कर दी गई है। हमने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि सभी राज्यों को कोरोना वायरस के इस दौर में मैचों का आयोजन कराने में आसानी हो और खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़े।
10 जनवरी से हुआ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज
आपको बता दें कि रविवार से ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। अगले महीने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट पर अपनी कड़ी निगाह रखेंगी। कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस वक्त सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी की क्रुणाल पांड्या से हुई लड़ाई, प्रमुख टूर्नामेंट से नाम लिया वापस