टी20 वर्ल्ड कप से बीसीसीआई (BCCI) को बड़ा मुनाफा होने का अनुमान है। वहीँ यूएई क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट बोर्ड को भी लाभ होगा। टी20 वर्ल्ड कप के 39 मैचों की मेजबानी के लिए यूएई क्रिकेट को 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा होगा। वहीँ ओमान क्रिकेट को 4 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। इन सबके बीच मेजबान देश भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को बड़ा लाभ होने की उम्मीद है।
मेजबान बीसीसीआई के पास 12 मिलियन अमरीकी डॉलर का सरप्लस होगा। यह बीसीसीआई के एक अनुमान के अनुसार है कि उसने हाल ही में अपने अपेक्स काउंसिल के सदस्यों को बताया है। बीसीसीआई ने अपेक्स काउंसिल के सदस्यों को एक डिटेल ईमेल में बताया कि यूएई क्रिकेट को 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। इसमें डेढ़ मिलियन डॉलर मेजबानी के और बचे हुए साढ़े 5 मिलियन डॉलर ऑपरेशंस के लिए मिलेंगे। वहीँ ओमान को 4 लाख अमेरिकी डॉलर छह मैचों के लिए मिलेंगे।
क्रिकेबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने एपेक्स काउंसिल की बैठक में सदस्यों को यह भी सूचित किया है कि उसका अपना सरप्लस 12 मिलियन अमेंरीकी डॉलर होगा, हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी की पूरी लागत ऑस्ट्रेलिया में अगले साल के टी20 विश्व कप की तुलना में 25 मिलियन अमेंरीकी डॉलर कम है।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप से ज्यादा फायदा इसलिए नहीं होगा क्योंकि टूर्नामेंट भारत से बाहर हो रहा है। इसमें यूएई और ओमान का हिस्सा भी जुड़ गया। अगर यह इवेंट भारत में ही होता तो पूरा मुनाफा बीसीसीआई का ही होता। भारतीय बोर्ड अन्य दोनों बोर्ड को भी राशि प्रदान करेगा। ऐसे में उनका खुद का मुनाफ़ा काफी कम हो गया। हालांकि मेजबानी के अधिकार अब भी बीसीसीआई के पास ही हैं। सभी ऑपरेशंस जरूरतों की पूर्ति अमीरात क्रिकेट बोर्ड ही करेगा। क्वालिफिकेशन मैचों के लिए व्यवस्था ओमान क्रिकेट करेगा।