BCCI Could Change Players Family Rule : ऑस्ट्रेलिया टूर पर मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फैमिली को लेकर खास नियम बनाया था। जिसके तहत विदेशी टूर पर फैमिली को लंबे समय तक साथ में रखने पर रोक लगा दी गई थी। बीसीसीआई के इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं थे। हाल ही में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद अब यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई इस नियम में थोड़ी ढील दे सकता है।
दरअसल भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फैमिली को लेकर एक नियम बना दिया था। इस नियम के तहत विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिन तक रहता है, तो उनकी पत्नी और 18 साल से कम उम्र का बच्चा उनके साथ दो हफ्तों तक रह सकते हैं। कोई खिलाड़ी इस नियम को तोड़ता है, तो इसके लिए कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशन जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा तय तारीख के बाद वाला खर्च खिलाड़ी को उठाना पड़ेगा।
विराट कोहली ने फैमिली वाले नियम को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस नियम को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था,
अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप अपनी फैमिली को हर समय अपने पास चाहते हैं तो हर कोई हां ही कहेगा। कोई भी नहीं चाहता कि अपने कमरे में जाकर अकेला बैठा रहे। खिलाड़ी पूरी तरह से नॉर्मल रहना चाहता है।
बीसीसीआई दे सकता है नियमों में ढील - रिपोर्ट
वहीं अब विराट कोहली के इस बयान के बाद ऐसी खबर आ रही है कि बीसीसीआई इस नियम में थोड़ी ढील दे सकता है। खबरों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी बोर्ड से परमिशन ले लेता है तो फिर वो अपनी फैमिली को लंबे समय तक अपने साथ रख सकता है। बीसीसीआई के एक टॉप सोर्स ने कहा,
अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि उनकी फैमिली टूअर्स पर उनके साथ लंबे समय तक के लिए रहे तो फिर वो परमीशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद बीसीसीआई इसको लेकर फैसला लेगी।