IPL 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई की जल्द होगी फ्रेंचाइजी मालिकों से मीटिंग, रिटेंशन को लेकर हो सकता है फैसला

Photo Credit: IPL official Website
Photo Credit: IPL official Website

BCCI meeting with IPL Teams owners update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों की बहुप्रतीक्षित मीटिंग इस महीने के अंत में होगी। आईपीएल (IPL 2025) के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने टीम मालिकों को 30-31 जुलाई को होने वाली बैठक के लिए उपलब्ध रहने को कहा है। हालांकि, मीटिंग किस तारीख को संपन्न होगी उसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है।

Ad

मीटिंग में चर्चा करने वाले मुख्य मुद्दों पर एक नजर

यह मीटिंग मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में होने की उम्मीद है। आम तौर पर ऐसी बैठकें फाइव स्टार होटल में होती हैं, लेकिन बीसीसीआई मालिकों को वानखेड़े स्टेडियम परिसर के अंदर अपने नए नवीनीकृत कार्यालय में आमंत्रित करना चाहता है।

इस मीटिंग का मुख्य मुद्दा खिलाड़ियों को रिटेन करने का होगा। रिटेंशन में खिलाड़ियों की संख्या कितनी रहेगी इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी मालिकों का अपने अलग-अलग विचार हैं। कुछ फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ किया जाए। वहीं, कुछ टीम मालिक कम से कम 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने का सुझाव दे रहे हैं।

Ad

कुछ फ्रेंचाइजी के मलिक चाहते हैं कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी कम होनी चाहिए। इस बात पर भी बहस चल रही है कि मेगा-नीलामी में राइट टू मैच (RTM) विकल्प होना चाहिए या नहीं। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने प्रमुख मुद्दों पर फ्रेंचाइजी मालिकों की राय ली है। आईपीएल के सीईओ हेमंग अमीन ने तमाम टीम मालिकों से अलग-अलग शहरों में उनकी सुविधा के अनुसार इसके लिए मुलाकात भी की थी और कुछ से बीसीसीआई के मुख्य कार्यकाल में।

फ्रेंचाइजी की पर्स मनी में हो सकती है बढ़ोतरी

इसके अलावा इस मीटिंग में टीम की पर्स मनी को बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। जो अगले तीनों सालों के चक्र के पहले साल में 120 करोड़ रूपये हो सकती है। इसके अलावा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की कीमत पर भी विचार किया जाएगा। पहले टॉप रिटेंशन की सैलरी टीम की पर्स मनी का लगभग 16-17 प्रतिशत था (90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा में 15 करोड़ रुपये)।

अगर इसी नियम का पालन किया जाता है, तो इस बार टॉप रिटेन किए गए खिलाड़ी की सैलरी 20 करोड़ रुपये के आसपास या उससे थोड़ा ज़्यादा हो सकती है। हालांकि, यह अभी भी अटकलें ही हैं। उम्मीद है कि बीसीसीआई रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सैलरी को निर्धारित करने का फ़ॉर्मूला बताएगा।

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications