Rishabh Pant Leaves Delhi Capitals Might Join CSK and Others: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। दिसंबर, 2022 में एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे लेकिन पिछले आईपीएल से उन्होंने वापसी की। अब मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ऋषभ पंत आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली फ्रैंचाइज़ी को छोड़ सकते हैं और अन्य किसी फ्रैंचाइज़ी में खेलते हुए नजर आ सकते है।ं आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत किसी और टीम के कप्तान भी बन सकते हैं।
3 IPL फ्रैंचाइज़ी जो ऋषभ पंत को बना सकती हैं अपना अगला कप्तान
गुजरात टाइटन्स
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता, तो दूसरे सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उनके जाने के बाद से टीम पूरी तरह बिखर गई। आईपीएल 2024 में शुभमन गिल ने गुजरात की कप्तानी की और टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। ऐसे में गुजरात फ्रैंचाइज़ी को नए कप्तान की तलाश रहेगी साथ ही उन्हें एक विकेटकीपर की भी तलाश है क्योंकि ऋद्धिमान साहा की बढ़ती उम्र के चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है। इसलिए गुजरात के लिए ऋषभ पंत एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पिछले कुछ आईपीएल से टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतिम 4 में जगह जरुर बनाई है लेकिन टीम खिताब जीते से रह गई। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ऋषभ पंत पर अपनी नजरें बनाई रहेगी, क्योंकि अगले तीन साल के लिए फाफ डू प्लेसी फिर से कप्तान रहेंगे यह कहना अभी मुश्किल है। जबकि टीम के मुख्य विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल को अलविदा कह दिया है। इसलिए ऋषभ पंत बेंगलुरु के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स
खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आगे है। चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी लेकिन उनके नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गई। ऐसे में एमएस धोनी और चेन्नई मैनेजमेंट धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में ऋषभ पंत को अजमा सकती है क्योंकि विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत धोनी के लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट रहेंगे।