भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच की पिच को लेकर अहम प्रतिक्रिया आई है। इससे ये पता चला है कि इस मुकाबले के लिए पिच कैसी रह सकती है। एक बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक चौथे मुकाबले के लिए जो पिच तैयार की गई है वो बल्लेबाजों की मददगार होगी और उस पर रनों का अंबार लग सकता है।
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के महज 2 दिन में खत्म होने की वजह से काफी सवाल उठे थे। कई दिग्गजों ने पिच को लेकर हैरानी जताई थी और इस पर सवाल खड़े किए थे। कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि ये 5 दिनों के टेस्ट मैच लायक पिच नहीं है। इस मुकाबले में कोई भी टीम 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी इस पिच पर 5 विकेट चटका दिए थे। यही वजह है कि अब चौथे टेस्ट मैच के लिए काफी सोच-समझकर पिच तैयार की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भारत में डे-नाईट टेस्ट मैचों का आयोजन हो सकता है बंद, बड़ी वजह आई सामने
बीसीसीआई अधिकारी ने पिच को लेकर किया अहम खुलासा
पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया "एक हार्ड पिच की उम्मीद है जिस पर बाउंस भी होगा। परंपरागत लाल गेंद की वजह से ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी होगी। 4 से 8 मार्च तक होने वाले इस मैच में काफी रन देखने को मिल सकते हैं।"
अधिकारी ने ये भी बताया कि इंग्लैंड की तरफ से तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा "अगर एक ही मैदान में दो मैच खेले जाने हैं तो फिर सिर्फ एक मैच के रिजल्ट के आधार पर आप कुछ नहीं कह सकते हैं। आखिरी टेस्ट मैच पूरा होने के बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट पर आईसीसी फैसला ले सकती है कि इस पर क्या एक्शन लेना है"
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज किया गया, बड़ी वजह आई सामने