कॉफी विद करण मामला: बीसीसीआई के लोकपाल ने सुनवाई के लिए केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को भेजे नोटिस

Enter caption

कॉफी विद करण शो में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करके जो विवाद मोल लिया था, उसकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल न्यायमूर्ति डीके जैन ने दोनों खिलाड़ियों को नोटिस भेज दिए हैं। अब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को अपने आईपीएल मैचों के बिजी शेड्यूल के बीच में से समय निकालकर सुनवाई के लिए पेश होना पड़ेगा।

जस्टिस डीके जैन ने कहा कि मैंने पिछले हफ्ते ही हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को नोटिस जारी करके सुनवाई के दौरान पेश होने के लिए कहा है। नियमों के मुताबिक, मुझे दोनों का पक्ष सुनना होगा। यह उन पर निर्भर करता है कि वे कब पेश होना चाहते हैं। सुनने में आया है कि दोनों खिलाड़ियों को निजी रूप से न्यायमूर्ति के सामने पेश होना ही पड़ेगा। दोनों अपने कानूनी प्रतिनिधियों के जरिए पेश नहीं हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बीसीसीआई आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल के बीच पांड्या की मुंबई इंडियंस और केएल की किंग्स XI पंजाब की फ्रेंचाइजी से समन्वय बैठाकर उन्हें सुनवाई के लिए कैसे पेश करता है। दोनों टीमों के बीच मुंबई में 11 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच से पहले ही दोनों खिलाड़ियों की सुनवाई के लिए पेश होने की उम्मीद है।

उधर, बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हैं और लगातार मैच खेल रहे हैं। साथ ही दोनों खिलाड़ियों को काफी यात्रा भी करनी पड़ रही है। जस्टिस डीके जैन को भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कथित हितों के टकराव मामले की शिकायत भी मिली है। इस पर उन्होंने कहा कि लगता है कि कई और मुद्दों पर मुझे शिकायतें मिलेंगी। मुझे नहीं पता कि इसमें गांगुली का मुद्दा होगा या नहीं। जब भी मेरे सामने मामला आएगा मैं उसे अच्छी तरह से ही देखूंगा। गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़