Why is Shubman Gill not playing Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच आज से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के पक्ष में टॉस रहा और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया है। हालांकि, मैच में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, जो टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। पर्थ में शुभमन क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसके पीछे की अहम वजह का खुलासा बीसीसीआई ने किया है।
पहले टेस्ट के लिए शुभमन गिल के नाम पर नहीं किया गया विचार
बीसीसीआई ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के टॉस के बाद, X पर ट्वीट के माध्यम से शुभमन गिल के बारे में बड़ा अपडेट दिया और बताया कि उनके चयन के बारे में इस मैच के लिए नहीं विचार किया गया। इसके पीछे की वजह से बताई गई है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में बताया,
"शुभमन गिल को वाका में मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम दैनिक आधार पर उनकी प्रगति की निगरानी कर रही है।"
बता दें कि भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आने से पहले वाका में कुछ दिन के लिए कड़ी ट्रेनिंग की और इस दौरान मैच सिमुलेशन में भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसी के दौरान शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर आई थी और बताया जा रहा था कि उनके अंगूठे में चोट लगी है फ्रैक्चर हो गया है। हालांकि, बाद में जानकारी मिली कि गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं हुआ है और उनको लेकर मैच की सुबह फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि गिल अपनी चोट से जल्द उबर जाएंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारत ने शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण स्क्वाड में देवदत्त पडीक्कल को शामिल किया, जो भारत-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर पाए थे। उन्हें पर्थ में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में भी जगह दी है।