Team India Jersey for CT 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलती हुई नजर आएगी। इसमें फैंस के मन में एक बड़ा सवाल ये घूम रहा है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जो जर्सी पहनेगी, उसमें पाकिस्तान का नाम छपा होगा या नहीं? इस पर बीसीसीआई की ओर से स्पष्ट बयान सामने आ गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी के नियमों का पालन करेगा। उनके इस बयान से साफ हो गया है कि टूर्नामेंट के दौरान बाकी टीमों की तरह भारत की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम छपा होगा।
देवजीत सैकिया ने अपने बयान में क्या कहा?
सैकिया ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान BCCI जर्सी से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा। अन्य टीमें 'लोगो' और जर्सी से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।
हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक फोटोशूट और टूर्नामेंट के अन्य कार्यकर्मों में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। सैकिया ने कहा कि इस पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी एडिशन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। ग्रुप स्टेज के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप में 4-4 टीमें शामिल हैं। भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने अगले मैच में पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी। ये मैच 23 फरवरी को होना है। वहीं, ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जो कि 2 मैच को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रवींद्र जडेजा