IPL से क्या खत्म हो जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम? बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया बड़ा जवाब

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जय शाह की प्रतिक्रिया
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जय शाह की प्रतिक्रिया

Jay Shah on Impact Player Rule : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेय नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनसे जब इस नियम को लेकर सवाल किया गया कि इससे ऑलराउंडर्स के ऊपर काफी असर पड़ रहा है तो जय शाह ने कहा कि अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनसे इस नियम को लेकर शिकायत नहीं की है। सभी टीमों से बात करने के बाद ही इसको लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

Ad

दरअसल आईपीएल 2023 से एक नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में लागू किया गया था। इसके तहत टीमें प्लेइंग इलेवन के अलावा एक और खिलाड़ी को मैच में खिला सकती हैं। मान लीजिए अगर किसी टीम ने गेंदबाजी कर ली है तो फिर बल्लेबाजी के दौरान वो अपनी टीम के किसी एक गेंदबाज को सब्सीट्यूट करके उसकी जगह बल्लेबाज को खिला सकते हैं। वहीं अगर उन्होंने बैटिंग कर ली है तो फिर गेंदबाजी के दौरान किसी एक बल्लेबाज को बाहर करके एक्स्ट्रा गेंदबाज को उनकी जगह खिला सकते हैं। तो कुल मिलाकर अब एक टीम की तरफ से 11 की बजाय 12 खिलाड़ी खेलने लगे हैं और यही वजह है कि अब टीमों को ऑलराउंडर्स की जरुरत ज्यादा नहीं पड़ती है, क्योंकि उनके पास सब्सीट्यूट का ऑप्शन रहता है।

आईपीएल 2024 के दौरान 'इम्पैक्ट प्लेयर' का नियम काफी चर्चा में रहा और रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की।

हमेशा के लिए ये नियम नहीं है - जय शाह

वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को टेस्ट के तौर लागू किया गया था। इसकी वजह से दो नए भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका मिलता है। हम ब्रॉडकास्टर्स और फ्रेंचाइजी के साथ इस बारे में चर्चा करेंगे और उसके बाद ही इसको लेकर फैसला लेंगे। ये नियम हमेशा के लिए नहीं है लेकिन अभी तक इसके खिलाफ किसी ने फीडबैक नहीं दिया है।

जय शाह ने ये भी बताया कि आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के साथ जल्द ही मीटिंग होगी। इस दौरान अगले सीजन की नीलामी के लिए रिटेंशन नियमों को लेकर भी बात की जाएगी। चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट को दोबारा आयोजित कराने को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications