भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार सफर जारी है। टीम इंडिया ने अबतक खेले अपने सभी पांच मैचों पर कब्जा जमाया है। वहीं टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी खास था। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला व्यूअरशिप के लिहाज से काफी खास रहा और इस मैच ने क्रिकेट इतिहास के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया के इस मुकाबले को 4.3 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले ने सभी व्यूअरशिप के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इस मैच को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था। जो क्रिकेट इतिहास के किसी भी मैच में सबसे अधिक है। इस मैच ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा है। भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में शानदार सफर में पूरा देश टीम इंडिया के साथ है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे। 274 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए थे। हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए थे। टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म और खेल को देखते हुए उम्मीद यही है कि आने वाले मुकाबले में भी व्यूअरशिप के और भी रिकॉर्ड्स ध्वस्त होंगे। टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होना है। 29 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।