कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई पूरे डोमेस्टिक सीजन को कर सकती है कैंसिल - रिपोर्ट

बीसीसीआई
बीसीसीआई

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से इस साल के डोमेस्टिक सीजन को पूरी तरह से कैंसिल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही ये फैसला ले सकती है। भारत में कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं ऐसे में इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट का आयोजन काफी मुश्किल लगता है।

आईपीएल की तरह घरेलू मैचों को यूएई शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण इस साल के पूरे डोमेस्टिक सीजन को रद्द किया जा सकता है। बीसीसीआई को ये फैसला लेना पड़ सकता है।

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

कुछ राज्यों में कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं और कुछ राज्यों में तो स्थिति बेहद खराब है। ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोई कैसे 3-4 महीने की प्लानिंग कर सकता है जबकि ये भी नहीं पता है कि कल क्या होगा। बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहती थी लेकिन अभी तक हालात में कोई बदलाव हुआ नहीं है।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इस आईपीएल सीजन के शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार टीम में जगह मिल सकती है

सभी टीमों के लिए बायो- सिक्योर बबल का इंतजाम करना बीसीसीआई के लिए बड़ी चुनौती

अगर रणजी ट्रॉफी का आयोजन होता है तो फिर सभी टीमों के लिए बायो-सिक्योर बबल का इंतजाम करना होगा और ये संभव नहीं है। इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना और वहां रुकने का इंतजाम करने में भी काफी दिक्कतें आएंगी। सूत्र ने आगे कहा,

पहले तो उस राज्य के परमिशन की जरुरत हमें पड़ेगी और उसके बाद शहर के नगरपालिका विभाग की अनुमति चाहिए होगी। अगर हमें सारी परमिशन मिल भी जाती है तो फिर 36 रणजी ट्रॉफी टीमों, 5 दिलीप ट्रॉफी समेत सभी टूर्नामेंट की टीमों के लिए बायो-सिक्योर बबल का इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा उनके आने-जाने और ठहरने की व्यवस्था करना भी एक अलग चुनौती होगी। ये संभव नहीं है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से ही इस बार के आईपीएल को यूएई में कराया जा रहा है। बीसीसीआई ने इस सीजन को यूएई शिफ्ट कर दिया। हालांकि भारत में डोमेस्टिक सीजन के आयोजन को लेकर बीसीसीआई कोई खतरा नहीं उठाना चाहगी।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी की कप्तानी के 2 बड़े रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है