आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पहला मैच 19 सितंबर को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। बिना क्राउड के होने के बावजूद इस बार हमें काफी रोमांचक आईपीएल देखने को मिल सकता है। इस आईपीएल सीजन कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा कई बेहतरीन युवा क्रिकेट भी खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल में हर एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है ताकि यहां के अच्छे परफॉर्मेंस की बदौलत वो अपनी नेशनल टीमों में जगह बना सकें। कई प्लेयर हैं जिन्होंने आईपीएल के अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी आईपीएल में ही शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए थे।
ये भी पढ़ें: 2 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 25 से ज्यादा शतक लगाए हैं
इस आईपीएल सीजन भी कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है और इसे देखते हुए इस आईपीएल सीजन के प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें रहेंगी। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें इस आईपीएल सीजन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहली बार भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं वो 3 क्रिकेटर कौन -कौन से हैं जिनका चयन इस आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर किया जा सकता है।
3 खिलाड़ी जिनका भारतीय टीम में चयन इस आईपीएल सीजन के प्रदर्शन के आधार पर हो सकता है।
3.कृष्णप्पा गौतम
इस लिस्ट में कर्नाटक के दिग्गज ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम प्रमुख दावेदार हैं। वो एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी काफी जबरदस्त है। आईपीएल में उन्होंने कई बार अपनी जबरदस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया है।
उन्होंने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 11 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा कर्नाटक प्रीमियर लीग के एक मैच में उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 7 चौके और 13 छक्के की मदद से 134 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली थी। उसी मैच में उन्होंने 15 रन देकर 8 विकेट भी चटकाए थे और एक नया रिकॉर्ड बना दिया था।
कृष्णप्पा गौतम को निश्चित तौर पर भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए और अगर ऐसा होता है तो फिर वो कई मैच अपने दम पर टीम को जिता सकते हैं। हो सकता है इस सीजन के अच्छे प्रदर्शन के बाद वो भारतीय जर्सी में दिखें।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी की कप्तानी के 2 बड़े रिकॉर्ड जिनका टूटना काफी मुश्किल है