भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किये। दोनों मैचों में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। वहीं टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है यह है कि तीसरे मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी करने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित और विराट वापसी को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों दिग्गज बल्लेबाज मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने वीडियो के साथ लिखा कि अनुमान लगाइये कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज फाइनल के लिए कौन वापस आ रहा है, रोहित शर्मा और विराट कोहली।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम मैनेजमेंट ने एक छोटा ब्रेक दिया था। इसी ब्रेक के कारण यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब दोनों खिलाड़ी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। उनकी प्रैक्टिस को देखकर यही उम्मीद लगाई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में दोनों का बल्ला जमकर चलेगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय कमाल की फॉर्म में भी चल रहे हैं। दोनों ने एशिया कप 2023 के दौरान कुछ बढ़िया पारियां खेली थी। फैंस को यही उम्मीद है कि इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला आगामी वर्ल्ड कप में भी जमकर चलेगा।