BCCI special tweet for Sarfaraz Khan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान शतक लगाकर छा गए हैं। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने तूफानी शतक लगाया। अपने टेस्ट करियर के पहले शतक के बाद वो हर किसी की आंखों के तारें बन गए हैं।
सरफराज के शतक पर बीसीसीआई ने शेयर की 9 साल पुरानी यादें
भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार युवा बल्लेबाज के शानदार शतक के बाद उनकी कुछ पुरानी यादें भी ताजा हो रही हैं। सरफराज खान के इस जबरदस्त शतक के बाद बीसीसीआई ने एक 9 साल पुरानी वीडियो शेयर की है। जिसमें ऊपर सरफराज खान की आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेली गई मैच विनिंग पारी के बाद का सेलिब्रेशन दिखाया है, तो वहीं नीचे वाले वीडियो में बेंगलुरू टेस्ट मैच में उनके टेस्ट करियर के पहले शतक का जश्न दिखाया गया है।
जब विराट कोहली ने सरफराज की प्रशंसा में झुकाया था अपना सिर
सरफराज खान ने इसी वेन्यू पर 9 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के लिए एक कमाल की पारी खेली थी। सरफराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंद में 45 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया था। उस दौरान आप देख सकते हैं कि विराट कोहली कैसे उनकी पारी से खुश होकर हाथ जोड़कर उनके सामने अपना सिर झुका रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस युवा बल्लेबाज के शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी और खासकर विराट कोहली काफी खुश नजर आ रहे हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरू टेस्ट मैच की बात करें तो यहां भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया। जहां न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर मिली 356 रन की लीड के जवाब में भारत ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं और वो लीड से सिर्फ 12 रन दूर है। सरफराज खान 125 रन के स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं। तो वहीं ऋषभ पंत फिफ्टी लगाकर उनका साथ दे रहे हैं।