CWC 2023 : अफगानिस्तान से टक्कर लेने के लिए टीम इंडिया ने की कड़ी मेहनत, प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें आई सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter
Photo Courtesy: BCCI Twitter

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के अपने पहले मैच में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चित करने के बाद, अब टीम इंडिया (Team India) अपने दूसरे मैच अफगानिस्तान (IND vs AFG) से टक्कर लेगी। यह मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमें इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हैं। भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

बता दें कि सोमवार की शाम भारतीय टीम का स्क्वाड दिल्ली पहुंच गया था। इसके बाद खिलाड़ियों ने रेस्ट किया और मंगलवार को अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य ने जमकर मेहनत की। कोच राहुल द्रविड़ के साथ रोहित कुछ बातचीत करते हुए भी दिखे थे।

बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

दिल्ली में कल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन से कुछ तस्वीरें।

गौरतलब है कि अपने पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था। ऐसे में अफगान टीम के विरुद्ध टीम के टॉप ऑर्डर की अब कड़ी परीक्षा होगी। दूसरे मुकाबले में भी शुभमन गिल नहीं खेलेंगे, वह अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। पूरी उम्मीद है कि आज के मैच में भी इशान किशन ही हिटमैन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम की बात करें, तो उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हश्मतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम अब भारत के विरुद्ध अपने दूसरे मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now