BCCI Shortlists Venues for WPL 2025: वूमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण दो चरणों में दो अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने बड़ौदा और लखनऊ को संभावित वेन्यू के तौर पर चुना है। तीसरे सीजन की शुरुआत 6-7 फरवरी के बीच होने की उम्मीद है। बड़ौदा फाइनल समेत दूसरे चरण के सभी मैचों की मेजबानी कर सकता है।
बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक वेन्यू और टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर पांचों फ्रेंचाइजी को कोई जानकारी नहीं दी है। बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अनौपचारिक चर्चा की है। वहीं, आने वाले दिनों में शेड्यूल और वेन्यू को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
WPL 2025 के लिए वेन्यू हुए शॉर्टलिस्ट
बड़ौदा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले नए स्टेडियम का निर्माण किया है। इसी स्टेडियम में बीसीसीआई WPL 2025 के मैचों को आयोजित करवाना चाहता है। पिछले महीने उद्घाटन किए गए इस स्टेडियम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के भी कुछ मुकाबले यहां खेले जा चुके हैं। बड़ौदा को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी भी करनी है।
WPL 2025 में 23 मुकाबले होंगे, जो कि दो चरणों में खेले जाने हैं। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन दूसरे चरण के मैचों की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टेडियम को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है और इस तरह उसे कुछ हफ्तों का समय मिल जाएगा।
WPL 2025 का फाइनल मैच 8 या 9 मैचों को खेला जा सकता है। मेगा लीग का पहला सीजन मुंबई में खेला गया था, तब मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं, WPL 2024 का आयोजन बेंगलुरु और दिल्ली में हुआ था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी।
WPL के तीसरे सीजन में भी पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। सभी टीमों का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है। आरसीबी की टीम इस बार स्मृति मंधाना की अगुवाई में टाइटल बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।