2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट को अलविदा कहने के दौरान युवराज सिंह बेहद गमगीन नजर आए। युवी के संन्यास लेने के बाद हर किसी ने उन्हें जिंदगी के नये सफर की शुभकामनाएं दीं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और युवराज के साथी रह चुके गौतम गंभीर ने उनके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक गुजारिश की है। गंभीर ने कहा कि बोर्ड को युवराज के सम्मान में उनकी जर्सी नंबर 12 को भी रिटायर कर देना चाहिए। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके युवी को उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और बीसीसीआई से यह बात कही।
गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपको शानदार क्रिकेट करियर के लिए शुभकामनाएं युवराज। आप सीमित प्रारूप में भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। बीसीसीआई को आपके सम्मान में जर्सी नंबर 12 को भी रिटायर कर देना चाहिए। चैंपियन, काश मैं भी आपकी तरह बल्लेबाजी कर पाता।
उधर, बीसीसीआई की तरफ से अभी तक गौतम गंभीर की अपील का कोई जवाब नहीं आया है। भारत को 2007 में टी-20 विश्वकप और 2011 में वनडे प्रारूप का विश्वकप जिताने में युवराज सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवराज ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
युवराज ने करियर में 304 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8701 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.55 का रहा है। उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक जमाए हैं। वह भारतीय टीम में सबसे बड़े मैच विजेता के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने कई मौकों पर अहम पारियां खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा गेंदबाजी में भी जरूरत पड़ने पर उन्होंने टीम के लिए विकेट निकाले।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।