Hardik Pandya Number 1 T20I All-rounder: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण का ख़िताब इस बार भारत के सिर साझा। टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया था। दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इनमें से एक हैं। अब पांड्या को आईसीसी से इसका इनाम भी मिला है। दरअसल, आईसीसी ने अपनी साप्ताहिक टी20 रैंकिंग को अपडेट कर दिया है और अब पांड्या इस फॉर्मेट में श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने पर बीसीसीआई ने अपने स्टार ऑलराउंडर के सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।
BCCI ने हार्दिक पांड्या को खास अंदाज में दी नंबर 1 ऑलराउंडर बनने की बधाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने टीम के उपकप्तान की भूमिका निभाई थी और गेंद-बल्ले के साथ उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों की 6 पारियों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 7.64 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर हार्दिक पांड्या की तस्वीर वाला स्पेशल पोस्टर साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'बल्ले से शानदार, गेंद से मूल्यवान। टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या अब ICC पुरुष टी20I में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं।'
फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और पांड्या को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं
(हार्दिक पांड्या को बधाई, वह सच्चे ऑलराउंडर वर्ल्ड कप खिलाड़ी हैं।)
(इस अद्भुत उपलब्धि तक पहुंचने के लिए बधाई।)
(नंबर 1 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।)
(अपने आलोचकों को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है। अच्छा खेलो और हर कोई उसी मुंह से तुम्हारे काम की सराहना करना शुरू कर देगा।)
(यहां तक कि खुद पांड्या ने भी इससे बेहतर उपलब्धि की कल्पना नहीं की होगी।)
गौरतलब हो कि अब रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद पूरी उम्मीद है कि पांड्या ही टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में वह एक्शन में नहीं दिखेंगे। पांड्या को भी आराम दिया गया है। उस सीरीज में शुभमन गिल टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।