Hindi Cricket News: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी बांटने पर विचार कर सकती है बीसीसीआई - रिपोर्ट्स

KR Beda
विराट कोहली -रोहित शर्मा
विराट कोहली -रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत के बाहर होने के बाद से ही टीम के कमजोर पक्षों के बारे में चर्चा हो रही है। कई लोगों को यह भी लगता है कि जब भी बड़ा स्कोर बनाने के बात आती है तो पूरी टीम विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा पर निर्भर हो जाती है।

Ad

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के स्कोर पर नजर डालें तो भी यह बात निकलकर आती है। इस टूर्नामेंट के दौरान अधिकतर रन इन 2 बल्लेबाजों के बल्ले से ही निकले। जिस मैच में यह दोनों जल्दी आउट हुए उसमें या तो टीम इंडिया का स्कोर बहुत कम बना या फिर हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि बीसीसीआई को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कोहली के पास रखने के बजाय रोहित और कोहली के बीच बाँट देनी चाहिए। इससे विराट पर दबाव कम होगा, वहीं अगले वर्ल्ड कप तक दूसरा कप्तान भी तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में मिली हार को लेकर कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान

आईएएनएस से बात करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि अच्छी टीमें एक अभियान के समाप्त होने के बाद ही तैयारी शुरू कर देती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण इंग्लैंड है जिसने रविवार को वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। इसीलिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत को भी 50 ओवर फॉर्मेट की कप्तानी रोहित को देने के बारे में सोचना चाहिए, वहीं विराट कोहली को टेस्ट और टी-20 में कप्तानी जारी रखनी चाहिए। गौरतलब हो कि इंग्लैंड की तरफ से इयोन मॉर्गन वनडे और टी-20 में कप्तानी करते है वहीं जो रूट को टेस्ट की कप्तानी दी गयी है।

यह सही समय है, जब रोहित को वनडे फॉर्मेट के कप्तानी दी जानी चाहिए। उन्हें वर्तमान कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन का भी भरपूर समर्थन मिलेगा, जिससे वह अगले वर्ल्ड कप तक एक शानदार कप्तान बन सकते है। यह अगले वर्ल्ड कप की शानदार योजना हो सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications