IPL 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, टीमों को लग सकता है झटका; जानें क्या है पूरा मामला 

Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty

BCCI to regulate IPL Teams practice sessions: आईपीएल 2025 के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस बार के सीजन का आगाज 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होना है। हालांकि, सीजन के आगाज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है और अब सभी आईपीएल टीमों के अभ्यास सत्र को बोर्ड नियंत्रत करेगा और कुछ नियमों के तहत ही प्रैक्टिस की अनुमति होगी। बीसीसीआई ने आगामी सीज़न के लिए टीमों के लिए अभ्यास सत्र को सात से अधिक सत्रों के साथ कंट्रोल किया है। पिछले संस्करणों में ऐसे कोई प्रतिबंध नहीं थे। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि केवल दो अभ्यास मैच या सेंटर विकेट अभ्यास सत्र हो सकते हैं।

Ad

हाल ही में सभी फ्रेंचाइजी को एक नोट में, बीसीसीआई ने नए नियमों को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है और ये आईपीएल केंद्रों के लिए हालिया निर्देश के अनुरूप हैं कि किसी भी स्थानीय खेलों, लीजेंड्स लीग या सेलिब्रिटी टूर्नामेंट के लिए मैदान का उपयोग न करने दिया जाए। बीसीसीआई लीग के लिए मैदान और पिच को सर्वोत्तम स्थिति में रखना चाहता है।

BCCI करेगा आईपीएल टीमों के अभ्यास सत्रों को नियंत्रित

क्रिकबज के हवाले से बीसीसीआई ने अपने नोट में बताया,

"सीजन के पहले मैच से पहले और स्टेडियम समझौते के अनुसार, टीमों के पास फ्लडलाइट्स के तहत तीन (3) घंटे की अवधि में सात (7) अभ्यास सत्र हो सकते हैं, जिनमें से दो (2) अभ्यास मैच या टीम द्वारा तय किए गए ओपन नेट हो सकते हैं। अभ्यास मैच मुख्य स्क्वायर के एक साइड विकेट पर आयोजित किए जाएंगे। यदि कोई टीम लाइट्स के तहत अभ्यास मैच खेल रही है, तो मैच की अवधि तीन और आधे घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। संचालन नियमों के अनुसार, अभ्यास मैचों के लिए बीसीसीआई की पूर्व लिखित स्वीकृति आवश्यक है।"
"सीजन के लिए पिच तैयार करने के लिए, संबंधित फ्रैंचाइजी के सीजन के पहले घरेलू मैच से चार (4) दिन पहले मुख्य मैदान पर कोई प्रैक्टिस सत्र या प्रैक्टिस मैच नहीं खेले जा सकते। हालांकि, घरेलू फ्रेंचाइजी और राज्य संघ के अनुरोध पर इन दिनों में प्रत्येक टीम के लिए 1 साइड विकेट रेंज हिटिंग के लिए प्रदान किया जाएगा।"

Ad

BCCI ने आईपीएल टीमों को दिए ये 4 निर्देश

1. टीमों को प्रैक्टिस क्षेत्र में 2 नेट्स और मुख्य मैदान पर 1 साइड विकेट रेंज हिटिंग के लिए मिलेगा। मुंबई स्थल के लिए, यदि दोनों टीमें एक ही समय पर प्रैक्टिस कर रही हैं, तो प्रत्येक टीम को 2 विकेट मिलेंगे।

2. कोई ओपन नेट्स की अनुमति नहीं होगी।

3. यदि एक टीम अपनी प्रैक्टिस जल्दी समाप्त कर लेती है, तो दूसरी टीम को अपनी प्रैक्टिस के लिए विकेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।

4. मैच के दिनों में कोई प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications