बीते दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी घटना से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आहत थी। भारतीय सेना पर यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था। इस दौरान पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवारवालों के साथ खड़ा रहा। कई बड़ी हस्तियों ने अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश की थी। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी शहीद हुए जवानों के परिवारवालों की मदद के लिए आर्मी वेलफेयर फंड में 20 करोड़ रुपये दान देना का बड़ा फैसला किया है। यही नहीं, बीसीसीआई के अधिकार भारतीय सैन्य बलों ( थलसेना, वायु सेना और नौसेना) के सीनियर अफसरों को 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में बुलाने की योजना बना रहे हैं।
आईपीएल का उद्घाटन मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान आया है कि सीओए ने भारतीय वेलफेयर फंड के लिए 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। पहले मैच के दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी मौजूद रहेंगे। पता चला है कि सीओए आईपीएल का भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने जा रहा है। इसकी बजाय उसने उद्घाटन समारोह में लगने वाली राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया है।
बीसीसीआई के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन का पिछली बार बजट करीब 15 करोड़ रुपये था। इस बार इस बजट की राशि को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। यह राशि आर्मी वेलफेयर फंड और रक्षा कोष को दी जाएगी। बीसीसीआई के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। इससे पहले फिल्म से लेकर क्रिकेट जगत की हस्तियां शहीद हुए जवानों के परिवारवालों की मदद के लिए आगे आई थीं।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं