Beau Webster joins special list after scoring fifty against India: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी में खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया था और धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर करते हुए ब्यू वेब्स्टर को मौका दिया। वेबस्टर ने भी अपने चयन को गलत साबित नहीं किया। उन्होंने भारतीय पारी में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, साथ ही फील्डिंग में भी जबरदस्त कैच लपके थे। वहीं अब उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए बल्ले से कमाल की पारी खेली और अर्धशतक जड़ा।
वेब्स्टर ने अपने डेब्यू टेस्ट में नंबर 6 पर आकर 57 रन बनाए। इस तरह उन्होंने उन उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट को ज्वाइन कर लिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। वह ऐसा करने वाले तीसरे सबसे ओल्डेस्ट खिलाड़ी बने। इस आर्टिकल में हम उन तीनों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. ब्यू वेब्स्टर (31 साल 33 दिन)
ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में ही भारत के खिलाफ इस दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने काफी प्रभावशाली खेल दिखाया और अभी तक अपने चयन को पूरी तरह सही ठहराया। वेबस्टर ने नंबर 6 पर आकर 105 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। साथ ही पांचवें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ का अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई थी।
2. आरोन फिंच (31 साल 324 दिन)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज आरोन फिंच को व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी सालों तक कमाल करने के बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ओपनिंग करते हुए फिंच ने 62 रनों की पारी खेली थी और 31 साल 324 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए थे।
1. एडम वोग्स (35 साल 242 दिन)
एडम वोग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वोग्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और ऑस्ट्रेलिया कोई पहली पारी में नाबाद 130 रन बनाए थे।
नोट: इस आर्टिकल में हमने बल्लेबाजों का चयन साल 2001 से उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर किया है।