यशस्वी जायसवाल के लिए खतरा बना इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज, जल्द टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड

बेन डकेट के निशाने पर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड
बेन डकेट के निशाने पर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड

Ben Duckett Could Break Yashasvi Jaiswal Record : लंदन में इस वक्त इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए। टीम के कप्तान ओली पोप ने शानदार शतक लगाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां शतक है और वो अब दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ अपने पहले 7 शतक लगाए। इसी मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गए हैं।

इंग्लैंड को पहला झटका जल्द ही लग गया था। इसके बाद बेन डकेट और जो रूट ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। बेन डकेट ने 79 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 86 रन बनाए। इसके साथ ही बेन डकेट के नाम बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। उनके अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1021 रन हो गए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो तीसरे पायदान पर आ गए हैं।

यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 8 रन दूर बेन डकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वक्त सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के ही जो रूट के नाम है। उन्होंने अभी तक 16 मैचों में 1386 रन बनाए हैं। जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में ही 68 की औसत से 1028 रन जड़ दिए हैं। बेन डकेट के 1021 रन हैं और वो यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 8 रन ही पीछे हैं। बेन डकेट इससे पहले एक ही झटके में जैक क्रॉली और उस्मान ख्वाजा का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। क्रॉली के 984 और ख्वाजा के 943 रन हैं और बेन डकेट इन दोनों ही बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं।

यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड बेन डकेट इसी मैच में तोड़ सकते हैं। दूसरी पारी में उनके पास भारतीय खिलाड़ी से आगे जाने का मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now