बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज (NZ vs BAN) के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में अनकैप्ड तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears) को कवर के तौर पर शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) की बाएं हैमस्ट्रिंग में अकड़न है, इसी वजह से सियर्स को शामिल करने का फैसला किया गया है।
काइल जेमिसन पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं लेकिन उन्होंने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट खेलकर अपनी फिटनेस का सबूत दिया था। सीरीज के समाप्त होते ही वह न्यूजीलैंड वापस चले गए थे। इसके बाद वह डुनेडिन गए, जहाँ पहला वनडे खेला जाना है। बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज में जेमिसन ने गेंदबाजी में 34 ओवर डाले और दो विकेट चटकाए, वहीं बल्लेबाजी में तीन पारियों में 52 रन बनाये।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने काइल जेमिसन को लेकर कहा,
हम काइल के साथ सतर्क रवैया अपना रहे हैं, हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं या उसे पीछे धकेलना नहीं चाहते हैं, खासकर हमारे घरेलू समर की शुरुआत में। वह जरूरत पड़ने पर खेल सकते हैं लेकिन हम कोई अनावश्यक जोखिम नहीं लेना चाहते इसलिए बेन को पहले मैच के लिए बुला रहे हैं। बेन टीम के माहौल से परिचित हैं और उन्हें (वेलिंगटन) फायरबर्ड्स के लिए पूर्ण फिटनेस पर वापस देखना अच्छा रहा है।
25 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए छह T20I मुकाबले खेल रखे हैं, जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं। सियर्स पिछले साल चैपल-हेडली सीरीज के दौरान भी न्यूजीलैंड के वनडे स्क्वाड का हिस्सा थे।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), आदित्य अशोक (आखिरी दो वनडे), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जेमिसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्क, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी (पहला वनडे), विल यंग, बेन सियर्स।