इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रिवर्स स्कूप खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे और इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने उनका बचाव किया है और कहा कि जिस खिलाड़ी के टेस्ट मैचों में 30 शतक हैं, उसके ऊपर वो सवाल नहीं उठा सकते हैं।
जो रूट का प्रदर्शन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक काफी खराब रहा है। इस सीरीज में रूट का बल्ले से सर्वाधिक स्कोर 29 रन रहा है, जो हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में आया था। राजकोट टेस्ट मैच के दौरान रूट रिवर्स स्कूप खेलने के चक्कर में स्लिप में कैच थमा बैठे थे। रूट कई बार इस सीरीज में धुआंधार बल्लेबाजी करने के चक्कर में ही आउट हुए हैं और इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई है।
जो रूट को पता है कि वो क्या कर रहे हैं - बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स के मुताबिक जो रूट का आउट होना मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा। उन्होंने कहा,
जो रूट का रिवर्स स्कूप खेलकर आउट होना निश्चित तौर पर मैच का एक टर्निंग प्वॉइंट रहा। जो रूट ने लगभग 12 हजार रन बनाए हैं। मेरे हिसाब से हमें उनके ऊपर ही सबकुछ छोड़ देना चाहिए कि वो क्यों ऐसा कर रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि लोग क्यों नाराज हैं, क्योंकि रूट काफी बेहतरीन प्लेयर हैं। बुमराह ने इस सीरीज में उन्हें कई बार आउट किया है। मुझे लगा कि रूट पूरी तरह से सेट लग रहे थे और उन्होंने बुमराह को अनसेटल करना चाहा। उस शॉट से भारत को फील्डिंग में बदलाव करना पड़ता और गेंदबाज की मानसिकता में भी बदलाव आता। टेस्ट मैच के प्लेयर इस तरह के शॉट नहीं खेलते हैं। लेकिन जिस खिलाड़ी ने 30 टेस्ट शतक लगाए हों, उसके ऊपर सवाल उठाने वाला भला मैं कौन होता हूं। रूट को पता है कि वो क्या कर रहे हैं।