बीते मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कैमरामैन बनकर मस्ती करते हुए नजर आए।
दरअसल, कराची टेस्ट में जीत के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स का कैमरा संभाल लिया। इसमें उनका साथ तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी दिया। वुड इसमें माइक थामे हुए नजर आए। वुड और स्टोक्स के अलावा वहां पर कॉमेंटेटर नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन मौजूद थे। इस मस्ती भरे पल का वीडियो स्काई स्पोर्ट्स ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
वहीं अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक (111) की मदद से अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए। पहली पारी में 50 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी पकिस्तानी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके और 216 पर ही सिमट गए।
पाकिस्तान को समेटने में इंग्लैंड से डेब्यू कर रहे लेग ब्रेक गेंदबाज रेहान अहमद की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिए। जीत के लिए मिले छोटे से लक्ष्य को इंग्लैंड ने बेन डकेट (82*) और बेन स्टोक्स (35*) की पारियों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। इनके अलावा जैक क्रॉली (41) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान में इस सीरीज को जीतकर नया इतिहास रच दिया है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने पाकिस्तान को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।