2022 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी का हुआ ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर ने ICC अवार्ड किया अपने नाम 

Pakistan v England - Third Test Match: Day Four
Pakistan v England - Third Test Match: Day Four

आईसीसी ने साल 2022 में धाकड़ खेल दिखाने के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को इस अवार्ड का विजेता चुना गया है, जिन्होंने पिछले साल अपने ऑलराउंड खेल और कप्तानी से इंग्लिश टीम की किस्मत बदल दी और उन्हें जीत की राह पर वापस लेकर आये। इस अवार्ड के लिए कुल चार खिलाड़ी नॉमिनेट थे, जिनमें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नाम शुमार था l

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को लगातार हार मिल रही थी और बेन स्टोक्स के कप्तान बनाये जाने से पहले टीम ने अपने पिछले 17 मैचों में से महज एक में ही जीत हासिल की थी। खराब प्रदर्शन के कारण जो रुट ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद, बेन स्टोक्स ने जिम्मेदारी संभाली और नए हेड कोच ब्रेंडन मैकलम के साथ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में आक्रामक एप्रोच लाये और उससे सफलता हासिल की।

पिछले साल कैसा रहा था बेन स्टोक्स का प्रदर्शन

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल 15 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 870 रन आये। उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक भी जड़े। गेंदबाजी में, उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किये।

वहीं, बतौर कप्तान स्टोक्स ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की। कप्तान के तौर पर, उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी। हीं, भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीतने में सफल रहे और सीरीज भी बराबर की। इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को पहला टेस्ट हारने के बावजूद जीता। साल के अंत में बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा किया और उनको उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रचा।

आंकड़ों के आधार पर स्टोक्स ने पिछले साल 10 मुकाबलों में कप्तानी की और महज एक मुकाबला गंवाया। 9 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की, जो दर्शाता है कि उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन अपनी टीम से लिया है।

Quick Links