इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बताया है कि क्यों उनकी टीम वनडे मैचों में लगातार हार का सामना कर रही है। आपको बता दें कि इंग्लैंड (SA vs ENG 2023) की टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच हारकर 0-3 से वनडे सीरीज हार गई थी।
उसके बाद इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है, जहां वनडे सीरीज के पहले मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लिहाजा, इंग्लैंड की टीम अपने अंतिम 4 मैच लगातार हार चुकी है। लगातार हार को लेकर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम का बचाव किया है।
साउथ अफ्रीका से पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद विसडेन ने एक ट्वीट किया और पूछा कि वनडे मैचों में इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण क्या है? इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा,
जो चीज S से शुरू होती है और E पर खत्म होती है, उसके बीत में Chedul भी आता है।
इस तरह इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने सीधे तौर पर शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया है, जिसकी वजह से उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास भी लिया था।
बेन स्टोक्स ने अपने करियर की पीक पर होने के बावजूद भी वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, ताकि वो टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में फोकस कर सकें। आपको बता दें कि 2019 में हुए आखिरी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ही हीरो बने थे और अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
क्या वनडे टीम में वापस आएंगे बेन स्टोक्स?
साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई वनडे टीम इस वक्त अपने कई बड़े खिलाड़ियों को मिस कर रही है। इंग्लैंड की टीम में इस वक्त जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्स्टन मौजूद नहीं है। हैरी ब्रूक ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में डेब्यू किया, लेकिन वह अपने रेड बॉल वाले फॉर्म को जारी नहीं रख पाए।
इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच से पूर्व स्टोक्स को लेकर बात करते हुए कहा था:
अगर वह (स्टोक्स) अपना निर्णय बदलना चाहते हैं तो उनका खुले दिल से स्वागत है, लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम अपने प्लान्स पर बने रहेंगे।