बेन स्टोक्स ने जून 2023 के बाद पहली बार की गेंदबाजी, रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर भेजा पवेलियन

बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन (Photo Credit - BCCI)
बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन (Photo Credit - BCCI)

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान पहली बार गेंदबाजी करते हुए नजर आए। बेन स्टोक्स ने इस पूरी सीरीज के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। यहां तक कि पिछले कई महीने से उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन इस मैच में ना केवल स्टोक्स ने गेंदबाजी की बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी निकाला।

बेन स्टोक्स ने नवंबर में बाएं घुटने का ऑपरेशन कराया था, जिसक बाद उन्‍होंने फैसला किया था कि वो भारत दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में गेंदबाजी नहीं करेंगे। हालांकि, विशाखापट्टनम टेस्‍ट के दौरान उन्‍होंने गेंदबाजी का हल्‍का अभ्‍यास किया था। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो शायद गेंदबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्टोक्स ने किसी भी मैच में गेंदबाजी नहीं की।

बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर किया बोल्ड

हालांकि धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान जब इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट निकालने में असफल रहे तो फिर बेन स्टोक्स ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। वो जून 2023 के बाद पहली बार गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थे जो बेहतरीन तरीके से शतक लगाकर खेल रहे थे। ऐसे में किसी को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बेन स्टोक्स इस तरह से रोहित शर्मा को आउट कर देंगे। हालांकि पहली ही गेंद पर स्टोक्स ने भारतीय कप्तान को बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा 162 गेंद पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 103 रन बनाकर आउट हो गए।

आपको बता दें कि बेन स्‍टोक्‍स ने एशेज 2023 के दूसरे टेस्‍ट मैच के दौरान आखिरी बार गेंदबाजी की थी। इसके बाद वो गेंदबाजी एक्शन से दूर ही रहे थे। उन्होंने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा जरुर लिया था लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेले थे। अब जाकर धर्मशाला टेस्ट मैच में उन्होंने गेंदबाजी की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now