बेन स्टोक्स एशेज सीरीज में गेंदबाजी करेंगे या नहीं, दिया बड़ा अपडेट

बेन स्टोक्स ने अपने फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है
बेन स्टोक्स ने अपने फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आगामी एशेज सीरीज में गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं कि आगामी एशेज सीरीज में गेंदबाजी करेंगे। बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज में गेंदबाजी करने की उम्मीद जताई है।

Ad

बेन स्टोक्स काफी लंबे समय से इंजरी का शिकार हैं। इसी वजह से वो आईपीएल में भी मुकाबले नहीं खेल पाए थे और जिस मैच में उन्होंने खेला था उसमें गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि एशेज सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी अहम है और वो जरूर इसमें जीत हासिल करना चाहेंगे और यही वजह है कि बेन स्टोक्स इस अहम सीरीज में गेंदबाजी करना चाहते हैं।

बेन स्टोक्स ने अपने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेन स्टोक्स ने अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मेरा घुटना वेलिंग्टन के मुकाबले अब काफी अच्छे शेप में है। मैं उस पोजिशन में हूं जहां पर पीछे मुड़कर इस बात पर अफसोस नहीं जता सकता हूं कि मैंने अपने आपको गेंदबाजी में इस समर ज्यादा मौका नहीं दिया। मैंने चेन्नई में मेडिकल टीम के साथ काफी कड़ी मेहनत की थी। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं 2019 और 2020 वाली स्थिति में आ गया हूं जब मेरी बॉडी पूरी तरह से फिट थी।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जायेगा। वहीं आखिरी मुकाबला ओवल में 27 जुलाई से शुरू होगा। एशेज सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं उनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। फ़िलहाल एशेज की ट्रॉफी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास है, जिन्होंने 2021-22 में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications