इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एंडरसन को हेडिंग्ले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है और कप्तान स्टोक्स ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि जेम्स एंडरसन को रेस्ट दिया गया है और चौथे मुकाबले में वो खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया। इसमें मोईन अली, जोश टॉन्ग और क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। ओली पोप इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। जेम्स एंडरसन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अभी तक एशेज सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों में वो केवल तीन ही विकेट ले पाए हैं। इसके अलावा इस दौरान दो कैच भी वो ड्रॉप कर चुके हैं। हालांकि बेन स्टोक्स के मुताबिक एंडरसन को रेस्ट दिया गया है और वो चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जेम्स एंडरसन को रेस्ट दिया गया है - बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने कहा "जेम्स एंडरसन के लिए ये अच्छा मौका है कि वो थोड़ा रेस्ट लें और अगले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए रिफ्रेश होकर वापसी करें।"
इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दोनों ही मैच हार चुकी है। टीम को सबसे पहले एजबेस्टन और उसके बाद लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा। एशेज सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी हो रही थी। इंग्लैंड की तरफ से अपने इस अटैकिंग एप्रोच को लेकर काफी बयान आ रहे थे लेकिन टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा और अब वो एशेज सीरीज गंवाने के कगार पर हैं।