बेन स्टोक्स ने अपनी बुक में 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में बल्लेबाजों के रवैये के ऊपर सवाल उठाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने दावा किया कि स्टोक्स ने अपनी बुक में लिखा कि भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारी, जिससे पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। हालांकि बेन स्टोक्स ने इस दावे को नकार दिया है। You won’t find it cause I have never said it... it’s called “twisting of words” or “click bait” 🤷‍♂️ https://t.co/uIUYXVaxLB— Ben Stokes (@benstokes38) May 28, 2020पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, "बेन स्टोक्स ने अपनी बुक में लिखा है कि भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारी, जिससे पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। हमने इस बात को पहले ही प्रिडिक्ट कर दिया था।"Ben Stokes writes in his book that India lost to England deliberately to remove Pakistan from world Cup 19 and we predicted it Pakistan India relationship @TheRealPCB @TheRealPCBMedia pic.twitter.com/ioqFSHeeg1— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) May 28, 2020इस ट्वीट के बाद एक फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा कि बेन स्टोक्स ने कब कहा कि भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारी है। क्या मुझे कोई दिखा सकता है? इसके बाद बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आपको यह कभी भी नहीं मिलेगा, क्योंकि मैंने ऐसा कभी कहा ही नहीं है। इसे कहते हैं शब्दों को घुमा देना या फिर क्लिक बेट करना।"2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की हार के बाद काफी आलोचना हुई थी2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम और इंग्लैंड का मुकाबला हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 337-7 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 306-5 का स्कोर ही बना पाई और 31 रनों से इस मैच को हार गए। हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई थी। खासकर पाकिस्तान की तरफ से यह इल्जाम लगाया गया था कि भारतीय टीम ने जानबूझकर जीतने की कोशिश नहीं की, जिससे पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। दरअसल अंतिम 10 ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव खेल रहे थे, लेकिन दोनों ने बड़े शॉट खेलने के प्रयास नहीं किए थे। इससे सभी को काफी हैरानी हुई थी। बेन स्टोक्स ने उस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी और आखिर के ओवरों में एम एस धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। खैर अब बेन स्टोक्स ने खुद ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हारी थी। गौर करने की बात है कि पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के कारण भारत को ही बताया।यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए थी