वनडे रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं बेन स्टोक्स, वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जिताया था
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जिताया था

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वनडे के रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वो संन्यास से वापसी कर सकते हैं।

दरअसल बेन स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से कुछ महीने पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास का ऐलान करते हुए स्टोक्स ने जो लंबी पोस्ट लिखी थी उसमें उन्होंने साफ किया था कि वह वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। स्टोक्स के मुताबिक लगातार क्रिकेट की वजह से खुद को मैनेज करना काफी मुश्किल हो रहा था।

वहीं हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। खासकर फाइनल मुकाबले में जिस तरह की बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टीम को मैच जिताया उसकी काफी तारीफ हो रही है। यही वजह है कि इंग्लैंड का मैनेजमेंट उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए देखना चाहता है।

वर्ल्ड कप तक मेरी फीलिंग चेंज भी हो सकती है - बेन स्टोक्स

अब एक बार फिर स्टोक्स ने संन्यास से वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक तब तक क्या हो किसी को कुछ नहीं पता। स्टोक्स ने कहा,

रॉब की यूएई में ट्रेनिंग कैंप के दौरान मुझे एक किनारे ले गए और जैसे ही उन्होंने 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का नाम लिया मैं वहां से चला गया। हालांकि आगे क्या हो क्या पता ? इस वक्त मेरा फोकस पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर है लेकिन वर्ल्ड कप तक मेरी फीलिंग क्या रहती है किसी को नहीं पता। वर्ल्ड कप में खेलना काफी शानदार रहेगा लेकिन इस वक्त मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने भी कुछ दिनों पहले उम्मीद जताई थी कि स्टोक्स वनडे रिटायरमेंट से वापस आएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now