रिटायरमेंट के बाद ये काम करेंगे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

England v West Indies - 3rd Test Match: Day Two - Source: Getty
बेन स्टोक्स ने कोच बनने का दिया हिंट

Ben Stokes Will Coach After Retirement : इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिंट दिया है कि वो संन्यास के बाद भी क्रिकेट से दूर नहीं होंगे। बेन स्टोक्स के मुताबिक वो क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कोचिंग में हाथ आजमा सकते हैं। बेन स्टोक्स ने कहा कि वो संन्यास के बाद युवा क्रिकेटरों का भविष्य संवारना चाहेंगे।

Ad

बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो अब उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। बेन स्टोक्स ने अभी तक 105 टेस्ट मैच, 114 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान टेस्ट मैचों में 6508 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 3463 और टी20 इंटरनेशनल में 585 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट मैचों में वो 200 से ज्यादा विकेट भी ले चुके हैं। बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो जबसे वो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बने हैं, टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है।

मैं लोगों का करियर संवारना चाहुंगा - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स इस वक्त इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका सीरीज से पहले वो चोटिल हो गए थे और इसी वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में द टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान अपने फ्यूचर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं खुद को ऐसा व्यक्ति नहीं मानता जो संन्यास के बाद भी क्रिकेट से दूर रह सके। मैं खुद को कोच बनने की राह पर आगे देख रहा हूं। खेल के प्रति मेरा जो प्यार है, यह उसकी वजह से ही है। मैं रिटायरमेंट के बाद लोगों का करियर संवारना चाहुंगा।

बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कार्लोस ब्रैथवेट ने फाइनल मैच में उनके खिलाफ एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ दिए थे। इसकी वजह से इंग्लैंड वो फाइनल मुकाबला हार गया था। हालांकि इसके बावजूद स्टोक्स ने हार नहीं मानी। उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल मैच में बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications