Ben Stokes home burged: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरों ने एक लंबा हाथ साफ कर दिया है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपने घर में चोरी होने की जानकारी शेयर की। इस स्टार क्रिकेटर ने बताया कि कुछ नकाबपोश चोरों ने उनके घर में सोने के महंगे जेवर चोरी कर फरार हो गए हैं।
बेन स्टोक्स के घर में चोरी की वारदात को चोरों ने 17 अक्टूबर के दिन अंजाम दिया। इस दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और वहां मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त थी। और इसी दिन रात को कुछ चोरों ने स्टोक्स के घर पर धावा बोल दिया। जहां स्टोक्स ने बताया कि 3 चेन, एक लॉकेट, उनकी पत्नी के कीमती हैंडबैग के साथ ही उनका जीता हुआ एक मेडल चोर ले उड़े।
बेन स्टोक्स के घर पर हुई लूट
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद अपने घर में चोरी की जानकारी शेयर करते हुए अपने फैंस से मदद की अपील की है। इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने बताया कि वैसे घर में उस रात को उनकी पत्नी क्लेयर रैडक्लिफ और उनके 2 बच्चे लेटन और लिब्बी सो रहे थे। चोर सामान ले उड़े लेकिन शुक्र रहा कि उनकी पत्नी या बच्चों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है।
स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की चोरी की जानकारी
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक स्टोक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर चोरी की जानकारी शेयर करते हुए लिखा,
"17 अक्टूबर को डरहम में स्थित कासल ईडन इलाके में उनके घर में कुछ नकाबपोश लोग घुस गए और लूटपाट की। ये बदमाश कई जेवर, अन्य बेशकीमती सामान और कुछ निजी चीजें चुराकर भाग गए, जिनमें से कई सामान मेरे परिवार के लिए इमोशनली खास अहमियत रखते हैं। भगवान का शुक्र है कि बदमाशों ने मेरी पत्नी और बच्चों को शारीरिक तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इस वारदात ने हमारी भावनात्मक स्थिति पर प्रभाव डाला है। मैं यहां कुछ चीजों की फोटो अपलोड कर रहा हूं। उम्मीद है कि इससे पहचानने में मदद मिलेगी।"