Ben Stokes England white-ball captaincy: जोस बटलर ने हाल ही में इंग्लैंड के वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली थी और टीम के आखिरी मैच से पहले ही बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। अब इंग्लैंड की टीम इस फॉर्मेट में एक नए कप्तान की खोज में है। वनडे टीम के उप कप्तान हैरी ब्रूक को नए कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। हालांकि अब इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा है कि वो बेन स्टोक्स को वनडे टीम का कप्तान बनाने का विकल्प भी मानकर चल रहे हैं।
रॉब की का कहना है कि कप्तान खोजते हुए बेन स्टोक्स की तरफ नहीं देखना बेवकूफी होगी।
उन्होंने कहा, आप उस इंसान को खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो टीम को आगे ले जाने के लिए बेस्ट लीडर होगा। ये कौन कर सकता है? वास्तव में कौन इसे आगे ले जाएगा? लीडरशिप से ही सब कुछ है। वह वास्तव में एक शानदार रणनीति बनाने वाले इंसान हैं जो हमने हमने टेस्ट क्रिकेट में देखा भी है।
स्टोक्स पिछले कुछ समय से लगातार कई तरह की चोट से परेशान रहे हैं और उन्होंने काफी कम क्रिकेट खेली है। पिछले 18 महीने में अगर देखा जाए तो स्टोक्स टेस्ट स्पेशलिस्ट की तरह ही खेलते दिखे हैं। उन्होंने 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद से इंग्लैंड के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने वनडे विश्व कप से पहले इस फॉर्मेट में संन्यास से वापसी की थी। हालांकि एक बार फिर उन्होंने टीम से दूरी बना ली। टी-20 इंटरनेशनल में भी कुछ ऐसा ही है जहां 2022 में चैंपियन बनने के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।
33 साल के हो चुके स्टोक्स वनडे में कप्तानी का एक अच्छा विकल्प तो हो सकते हैं लेकिन उन्हें बहुत लंबे समय तक कप्तान नहीं बनाए रखा जा सकेगा। लगातार उनके चोटिल होने की जो समस्या रही है वो टीम के लिए मुश्किल खड़ी करेगी और साथ ही बढ़ रहे उम्र के साथ उनका लगातार खेल पाना भी मुश्किल होगा।