Ben Stokes Warning on Sledging: इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले मंगलवार को दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान बेन स्टोक्स ने स्लेजिंग पर भी बात की। उन्होंने इशारों-इशारों में टीम इंडिया को वार्निंग दी कि अगर वो आगामी मैच में स्लेजिंग करेंगे, तो उनकी टीम पीछे नहीं हटेगी।गौरतलब हो कि लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। शुभमन गिल की जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ बहस भी हुई थी, जो चर्चा का विषय रही थी। बेन स्टोक्स भी जानते हैं कि ये सब अभी सीरीज में आगे भी चालू रह सकता है। इसी वजह से उन्होंने टीम इंडिया को चौथे टेस्ट के शुरू होने से पहले ही सावधान रहने को कह दिया है।स्टोक्स ने भारत को स्लेजिंग करने से किया आगाह?स्टोक्स ने अपने बयान में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम जानबूझकर स्लेजिंग शुरू करेंगे। मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम ने अब तक ऐसा करने की कोशिश की है। टेस्ट सीरीज में कभी-कभी ऐसा पल जरूर आता है जब माहौल थोड़ा गर्म हो जाता है। यह एक बहुत बड़ी सीरीज है और दोनों टीमों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।'हालांकि, इस बयान के दौरान स्टोक्स इस बात की भी पुष्टि कर दी कि उनकी टीम विरोधी टीम की आक्रमकता का जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी। इस संदर्भ में इंग्लिश कप्तान ने कहा,"हम जानबूझकर किसी चीज की शुरुआत नहीं करेंगे, क्योंकि इससे हमारा ध्यान मैदान पर अपने काम से हट सकता है। लेकिन अगर सामने वाली टीम हमें उकसाने की कोशिश करती है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। जवाब देने में हिचकेंगे नहीं। ये सीरीज अब तक खेलने और देखने दोनों तरह से काफी शानदार रही है। हर टेस्ट के पांचों दिन क्वालिटी क्रिकेट देखने को मिला है।"वही इस प्रेस कांफ्रेंस में गिल ने बताया था कि उनका रिएक्शन एकदम से सामने नहीं आया था। इंग्लैंड की तरफ से उसके लिए पहले माहौल तैयार किया था। उन्होंने मैदान पर जो चीजें की थीं, वो खेल भावना के विपरीत थीं।