बिग बैश लीग (BBL) के 12वें सीजन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हैरान हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में सिडनी थंडर की टीम सिर्फ 15 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये उनका टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर है। टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर ना केवल फैंस बल्कि दिग्गज क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और हैरानी जताई।इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पूरे ओवर खेलते हुए 139/9 का स्कोर बनाया। टीम के लिए क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 36 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी 33 रनों का योगदान दिया। सिडनी थंडर के लिए फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए सिडनी की टीम 5.5 ओवर में ही महज 15 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर अपने नाम दर्ज किया। एलेक्स हेल्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं राइली रूसो महज 3 रन ही बना पाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेनरी थोरंटोन ने पांच और वेस एगर ने चार विकेट लिए। वहीं राशिद खान को गेंदबाजी का मौका भी नहीं मिला।बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट करके दी प्रतिक्रियासिडनी के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों ने क्या-क्या कहा?Jofra Archer@JofraArcher15 all out ?!3262985915 all out ?!Ben Stokes@benstokes388-10 of 5 🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯311247448-10 of 5 🤯🤯🤯🤯🤯🤯🤯आपको बता दें कि मैच में पांच विकेट लेने वाले हेनरी थोरंटोन ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि ऐसा कुछ भी हुआ है। थोरंटोन के मुताबिक वो विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि विरोधी टीम 15 रन पर सिमट गई। उनके जीवन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।