इंग्लैंड के ऑलराउंडर्स बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स तथा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उपलब्ध रहने की वजह से आयरलैंड के खिलाफ वन-डे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, कप्तान इयोन मॉर्गन समेत सैम बिलिंग्स और जेसन रॉय टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के दूसरे भाग में स्वदेश लौट जाएंगे, जहां उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की वन-डे सीरीज खेलना है। जहां स्टोक्स, बटलर और वोक्स को भारत में 14 मई तक रुकने की इजाजत मिली है वहीं मॉर्गन, बिलिंग्स और रॉय 1 मई को इंग्लैंड लौट जाएंगे। इस दौरान टाईमल मिल्स और क्रिस जॉर्डन पूरे आईपीएल में उपलब्ध रहेंगे क्योंकि यह दोनों इंग्लैंड के टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी माने जाते हैं। यह भी पढ़ें : क्रिस वोक्स ने सचिन और विराट में से बेहतर को चुनने का प्रयास किया तीन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को छोड़कर लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट में शिरकत करने देने की असली वजह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा हाल ही अपनी नीति में बदलाव करना है। इसके मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ी विश्व में अलग-अलग सफ़ेद गेंद की प्रतिस्पर्धाओं में अपनी काबिलियत का परिचय दे सकते हैं ताकि इंग्लैंड के सीमित ओवरों के खेल में सुधार हो। 2017 आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स द्वारा 14 करोड़ 50 लाख रुपए की भारी कीमत पर ख़रीदे जाने के बाद स्टोक्स ने कहा था, मैं आईपीएल में शायद आखिरी ग्रुप चरण का मैच नहीं खेल सकूं। मैं अधिकांश मैच खेलूंगा। हो सकता है कि पूरे सत्र में भी खेलूं। मेरा ध्यान अधिक टी20 क्रिकेट खेलने पर लगा है जो इंग्लैंड के खिलाड़ी होने के नाते ज्यादा नहीं मिल पाता है।' स्टोक्स ने 2017 आईपीएल नीलामी में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे मोटी रकम पर बिकने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने। सिर्फ युवराज सिंह (16 करोड़) ही उनसे अधिक राशी में बाइक थे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए में क्रिस वोक्स को ख़रीदा जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने मॉर्गन की सेवाएं 2 करोड़ रुपए में हासिल की। बटलर और बिलिंग्स को क्रमशः मुंबई इंडियन्स व दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिटेन किया था। तेज गेंदबाज टाईमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ रुपए में ख़रीदा जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने क्रिस जॉर्डन को 50 लाख रुपए में अपनी टीम का सदस्य बनाया। इंग्लैंड को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-9 मार्च के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलना है। इसके अलावा 2017 आईपीएल 5 अप्रैल से 21 मई तक चलेगा। इंग्लैंड को 5 व 7 मई को आयरलैंड के खिलाफ दो वन-डे मैच खेलना है। इसके बाद 24-29 मई के बीच इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी और फिर उसका पूरा ध्यान जून में चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकेगा।