बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची

Nitesh
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंच चुकी है
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंच चुकी है

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंच गई है। इस टूर पर टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच एक दिसंबर से श्रृंखला की शुरूआत होगी। पाकिस्तान पहुंचने पर रविवार को इस्लामाबाद में इंग्लैंड टीम का भव्य स्वागत किया गया।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। ब्रेंडन मैक्कलम, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के और भी खिलाड़ी हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।

वहीं पाकिस्तान बोर्ड ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। पीसीबी ने लिखा कि इंग्लैंड के कप्तान का पहला कदम पाकिस्तान की धरती पर पड़ चुका है।

आपको बता दें कि इंग्‍लैंड की टीम 26-27 नवंबर को दुबई में शिविर करने के बाद पाकिस्‍तान पहुंची है। पहला टेस्‍ट 1 दिसंबर से आयोजित होगा। मुल्‍तान में दूसरा टेस्‍ट 9-13 दिसंबर तक खेला जाएगा और कराची में तीसरा टेस्‍ट 17-21 दिसंबर तक आयोजित होगा।

इंग्लैंड की टीम के लिए ईसीबी ने स्पेशल कुक की व्यवस्था भी की है। इंग्लैंड के लिए कुक खाना बनाएगा। टी20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खाने को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद इस बार ईसीबी ने शेफ की नियुक्ति कर दी। दोनों ही देशों के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम काफी समय बाद पाकिस्तान टूर पर टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची है।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड इस प्रकार है।

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), विल जैक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

Quick Links

Edited by Nitesh