बेन स्टोक्स आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से भी हट चुका यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए शायद ही खेले। बेन स्टोक्स इस समय अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में है। बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद से ही इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे हैं।
बेन स्टोक्स ने पिता को ब्रेन कैंसर होने के बाद परिवार के साथ जुड़ने का फैसला लिया। बेन स्टोक्स ने कहा कि पिता की बीमारी के बारे में पता चलने पर मैं खुद को मानसिक तौर पर सम्भाल नहीं पाया था। करीब एक सप्ताह तक मैं सो नहीं पाया था। इसके बाद परिवार के साथ जुड़ने का फैसला करना सही समझा।
यह भी पढ़ें:2 बल्लेबाज जो आईपीएल मैच में नाबाद 99 रन बनाकर लौटे
बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के अहम खिलाड़ी
बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के अहम और मुख्य खिलाड़ी हैं। उनके जाने से टीम को बड़ा झटका लगेगा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेन स्टोक्स की तरह प्रदर्शन कोई अन्य ऑल राउंडर नहीं कर सकता। इन सबके बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम यूएई में अभ्यास शुरू कर चुकी है। देखना होगा कि बेन स्टोक्स इस बारे में कब फैसला लेते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुछ ही बेहतरीन खिलाड़ी नजर आते हैं और बेन स्टोक्स उनमें से एक हैं। आईपीएल का पहला सीजन जीतने के बाद से कभी राजस्थान रॉयल्स ने ख़िताब नहीं जीता है। उस समय टीम के कप्तान शेन वॉर्न हुआ करते थे। इस बार भी स्टीव स्मिथ के रूप में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही टीम की कप्तानी कर रहा है। इंग्लैंड से जोस बटलर भी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। भारतीय नामों की बात करें तो इस बार रॉबिन उथप्पा इस टीम के साथ जुड़े हैं।
आईपीएल का आगाज 19 सितम्बर से होगा और 10 नवम्बर तक टूर्नामेंट चलेगा। खिलाड़ियों को बायो सिक्योर्ड बबल में रहते हुए खेलना होगा।