3 ऑलराउंडर जिन्हें RCB कैमरन ग्रीन के विकल्प के रूप में मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
कैमरन ग्रीन लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं

Cameron Green doubtful for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन की चर्चा जोरों पर है, तो वहीं इस मेगा ऑक्शन को लेकर पूरे क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों का उत्साह भी चरम पर नजर आ रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन चोटिल होने की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

कैमरन ग्रीन ने अपनी चोट से उबरने के लिए सर्जरी कराने का फैसला लिया है और इसी वजह से वह लगभग छह महीने के लिए बाहर रहेंगे। ऐसे में अब उनके आईपीएल के 18वें सीजन में भी खेलने पर तलवार लटक रही है। इस मेगा टी20 लीग में ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम का हिस्सा हैं और माना जा रहा था कि उन्हें आरसीबी रिटेन कर सकती है। लेकिन अब उनके लंबे समय तक बाहर रहने की खबर ने फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ा दी होगी। इसी वजह से अब उनके विकल्प भी तलाशे जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी जिन्हें कैमरन ग्रीन की भरपाई के लिए आरसीबी टारगेट कर सकती है।

3. डैरिल मिचेल

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मिचेल को आईपीएल में अपने इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर पिछले साल मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी रकम में अपने नाम किया था लेकिन इस बार टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। ऐसे में आरसीबी इस कीवी खिलाड़ी को टारगेट कर सकती है। मिचेल के पास बीच के ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी करने की काबिलियत है, साथ ही वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

2. मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। मार्श को दिल्ली फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले शायद ही रिटेन करेगी। ऐसे में उनका मेगा ऑक्शन में उतरना संभव लग रहा है। मार्श एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उनकी इस ऑलराउंडर काबिलियत को देखते हुए आरसीबी की फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा सकती है।

1 बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पिछले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन इस बार वो मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं। इस लीग में 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले बेन स्टोक्स को लेकर हर टीम मेगा ऑक्शन में रूचि दिखा सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम भी इस इंग्लिश दिग्गज को लेने का पूरा प्रयास करेगी। स्टोक्स के आने से आरसीबी की ओपनिंग की समस्या दूर हो सकती है और वह गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान देने का दमखम रखते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications