बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Australia v India: 3rd Test: Day 4 - Source: Getty
कैमरन ग्रीन का ना होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा

Cameron Green ruled out of Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का इंतजार सभी को बेसब्री से है, क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टक्कर होने वाली है। दोनों टीम के बीच इस पांच टेस्ट खेले जाने हैं और अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रयास इस बार भारत को पटखनी देने का होगा। हालांकि, आगामी सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है और टीम के प्रमुख ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बाहर हो गए हैं। ग्रीन के भारत के खिलाफ खेलने पर संशय बना हुआ था लेकिन अब उनके बाहर होने की पुष्टि हो गई है।

कैमरन ग्रीन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अपनी बैक में दर्द की समस्या हुई थी और वह फिर बाकी मैचों में खेले बिना ही स्वदेश लौट गए थे। इसके बाद, स्कैन में पता चला कि उस एरिया में स्ट्रेस फ्रैक्चर है। इसी वजह से अब उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी।

कैमरन ग्रीन ने चुना सर्जरी का विकल्प

ऑलराउंडर खिलाड़ी को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार अपडेट आ रहे थे। पहले जानकारी मिल रही थी कि ग्रीन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरूआती कुछ मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते नजर आ सकते हैं और फिर आखिरी के मुकाबलों में गेंदबाजी में योगदान देंगे। हालांकि, अब वह पूरी सीरीज सहित कम से कम अगले छह महीने के लिए बाहर हो गए हैं। ग्रीन ने अपनी बैक इंजरी के लिए सर्जरी का विकल्प चुना है और उन्होंने यह फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से विचार-विमर्श के बाद लिया है।

बता दें कि छह महीने तक बाहर होने के कारण कैमरन ग्रीन ना सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने से चूकेंगे, बल्कि श्रीलंका के टेस्ट दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी लंबे समय तक खेलने वाली है। ग्रीन ने पिछले साल द ओवल में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और स्टीव स्मिथ के ओपनर बनने के बाद से नंबर 4 पर अहम भूमिका निभा रहे थे। हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ग्रीन की भरपाई करने वाला विकल्प खोजना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications