ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी को लेकर आई बुरी खबर; टीम इंडिया को मिलेगा फायदा!

Australia v West Indies - Men
कैमरन ग्रीन के गेंदबाजी करने को लेकर बड़ा अपडेट आया है

Cameroon Green likely to feature as a specialist batter against India: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की सबसे बड़ी टक्कर अगले महीने से शुरू हो रही है। जहां पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र की विजेता ऑस्ट्रेलिया और रनरअप रही टीम इंडिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान टीम को करारा झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को लेकर एक बुरी खबर आ रही है।

कैमरन ग्रीन के भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने पर मंडराया खतरा

बता दें कि कैमरन ग्रीन पिछले कुछ समय से पीठ में खिंचाव से जूझ रहे हैं। ग्रीन अपनी इसी चोट की वजह से शायद भारत के खिलाफ शुरूआती मैचों में गेंदबाजी ना कर पाएं और वह एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है। ग्रीन पिछले कुछ समय से कंगारू टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अहम ऑलराउंडर बनकर कर उभरे हैं और उनकी वजह से प्लेइंग 11 का संतुलन भी काफी बेहतर रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के दौरान कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्हें इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में जबरदस्त दर्द उठा था। इसके बाद ही टीम मैनेजमेंट ने कैमरन ग्रीन को स्वदेश भेज दिया था। अब उनकी इस चोट में सुधार तो हो रहा है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी का वर्कलोड बढ़ाना नहीं चाहता है। इसी वजह से भारत के खिलाफ एक लंबी टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाने का फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि उन्हें सीरीज के आखिरी मैचों में धीरे-धीरे गेंदबाजी का मौका दिया जाएगा।

कैमरन ग्रीन के टेस्ट करियर पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया के इस 25 वर्षीय ऑलराउंडर ने साल 2020 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद से अब तक वह 28 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ग्रीन ने 43 पारियों में 36.23 की औसत से 1377 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में 35.31 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का भी हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications