Cameron Green Injured ahead of Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी कैमरून ग्रीन चोट के चलते इस बड़े सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण प्लेयर हैं, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छे से योगदान देते हैं। ऐसे में उनका इस बड़े टूर्नामेंट से पहले चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चिंता का विषय बन सकता है। कैमरून ग्रीन ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है।
क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कैमरून ग्रीन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में बैक इंजरी की समस्या हुई थी, जो काफी गंभीर बन गई। ऐसे में उनका आने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ है। ग्रीन के अलावा टीम में बतौर ऑलराउंडर कोई बेहतर विकल्प ऑस्ट्रेलियाई खेमे में नजर नहीं आ रहा है।
कुछ ऐसा रहा है कैमरून ग्रीन का इंटरनेशनल करियर
ग्रीन के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 28 टेस्ट, 28 ODI और 13 टी20i मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 43 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 36.2 की औसत से 1377 रन बनाए हैं, टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 174 नाबाद रहा है। साथ ही, टेस्ट में उनके नाम 25 विकेट हैं। वहीं, वनडे में 22 पारियां खेलकर 39.4 की औसत से 626 रन और टी20 में 26.3 की औसत से 263 रन बनाए हैं। ग्रीन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 20 विकेट और टी20i में 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी ग्रीन खेलते हैं, जिसके कारण उनके पास भारतीय प्लेयरों के बारे में अच्छी जानकारी है। ऐसे में यदि वो नहीं खेलते हैं, तो उनकी कमी ऑस्ट्रेलिया को खलेगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पूरा शेड्यूल
22 नवंबर 2024 सें 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है। बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22-26 नवंबर के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 6-10 दिसम्बर के बीच एडिलेड में डे-नाईट, तीसरा टेस्ट 14-18 दिसम्बर ब्रिस्बेन, चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर मेलबर्न और पांचवा टेस्ट 3-7 जनवरी 2025 के बीच सिडनी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए WTC 2025 फाइनल की दृष्टि से यह टेस्ट श्रृंखला महत्वपूर्ण होने वाली है।