Create

मैंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम को नीचा दिखाया, दिग्गज ऑलराउंडर का बयान

West Indies President's XI v England XI - Day Four
West Indies President's XI v England XI - Day Four

इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) में खुद के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनका प्रदर्शन इस सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा। बेन स्टोक्स के मुताबिक अपने प्रदर्शन से उन्होंने इंग्लैंड टीम को नीचा दिखाया।

बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि उन्होंने इसका ऐलान काफी लेट किया था। इससे पहले वो लगातार ब्रेक पर चल रहे थे। मेंटल हेल्थ की वजह से उन्होंने ये ब्रेक लिया हुआ था। बिना क्रिकेट खेले वो एशेज में पहुंचे थे और इसी वजह से उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पांच टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स ने केवल चार विकेट लिए और इस दौरान वो 236 रन ही बना पाए।

मैंने खुद को और फैंस को अपने परफॉर्मेंस से निराश किया - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स के मुताबिक उन्होंने अपनी टीम को और फैंस को निराश किया। इसके अलावा अपनी फिटनेस पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

जब मैं वापस मुड़कर देखता हूं तो पता चलता है कि मैंने खुद को नीचा दिखाया। उससे भी बड़ी बात ये है कि मेरी वजह से और भी कई सारे लोग काफी निराश हुए। मैं इस तरह की फीलिंग दोबारा नहीं चाहता हूं। हर किसी को ऑस्ट्रेलिया के इस मुश्किल दौरे से कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिला। मैं और अच्छी तरह से फिट रहना चाहता था। इसके अलावा मेरा परफॉर्मेंस काफी खराब रहा।

आपको बता दें कि पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था और सीरीज को 4-0 से जीता था। कप्तान जो रूट की कप्तानी में ये इंग्लैंड की अब तक की सबसे करारी हार थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment